देश की पहली जैतून तेल रिफाइनरी

प्रश्न-देश की पहली जैतून तेल रिफाइनरी कहां स्थापित की गई?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • देश की प्रथम जैतून तेल रिफाइनरी राजस्थान में 3 अक्टूबर, 2014 को स्थापित की गई।
  • यह रिफाइनरी बीकानेर जिले के लूनकरणसर में स्थापित की गई है।
  • इस रिफाइनरी से उत्पादित जैतून का तेल ‘राज जैतून तेल’ (RaJ Olive Oil) ब्राण्ड नाम से चिन्हित किया जाएगा।
  • जैतून ओलिएसी (Oleaceae) कुल का एक वृक्ष है।
  • इसका वैज्ञानिक नाम ‘ओलेया यूरोपया’ (Olea Europaea) है।