देश की प्रथम जल मेट्रो परियोजना

Kochi water metro Country’s first water metro

प्रश्न-देश की प्रथम जल मेट्रो परियोजना का प्रारंभ किस राज्य सरकार द्वारा किया गया है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 जुलाई, 2016 को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने जल मेट्रो परियोजना का शुभारंभ कोथड द्वीप, कोच्चि (केरल) में किया। यह जल मेट्रो परियोजना देश की प्रथम जल मेट्रो परियोजना है।
  • इस परियोजना का उद्देश्य संपूर्ण कोच्चि क्षेत्र में द्वीपों और शहर के बीच निवास करने वाले लोगों के लिए जल कनेक्टिविटी प्रदान करना है।
  • यह परियोजना 16 चिन्हित मार्गों के विकास तथा 10 द्वीपों में 38 घाटों को जोड़ने की परिकल्पना के साथ कुल 76 किमी. रूट नेटवर्क में विस्तृत है।
  • कोच्चि मेट्रो जल परियोजना एक एकीकृत जल परिवहन मेट्रो सेवा है, जिसे आगामी वर्षों में प्रारंभ किये जाने का प्रस्ताव किया गया है।
  • यह परियोजना जर्मन विकास बैंक केएफडब्लू द्वारा वित्त पोषित है।
  • इस परियोजना का क्रियान्वयन कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) द्वारा किया जायेगा।
  • इस परियोजना के संदर्भ में कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड और जर्मन विकास बैंक के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://blog.kochimetro.org/2016/07/23/kochi-water-metro-project-to-be-inaugurated-today/
http://www.thehindu.com/news/cities/Kochi/water-metro-project-to-be-completed-in-four-years/article8893272.ece