धामरा एलएनजी टर्मिनल में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और गेल इंडिया लिमिटेड की हिस्सेदारी

Indian Oil and GAIL sign MoU for taking equity stake in upcoming Dhamra LNG terminal

प्रश्न-अभी हाल ही में किए गए समझौते के तहत अडानी समूह की कंपनी धामरा एलएनजी (LNG) टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड में इंडियन ऑयल कारपोरेशन की कितनी हिस्सेदारी होगी?
(a) 30 प्रतिशत
(b) 35 प्रतिशत
(c) 39 प्रतिशत
(d) 49 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2016 को इंडियन ऑयल कारपोरेशन और गैस मार्केटिंग कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने हेतु अडानी ग्रुप की ओडिशा में स्थित 6000 करोड़ की लागत वाली धामरा एलएनजी परियोजना के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते के तहत धामरा एलएनजी टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड में इंडियन ऑयल कारपोरेशन की हिस्सेदारी 39 प्रतिशत और गेल की 11 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। शेष 50 प्रतिशत हिस्सेदारी अडानी ग्रुप की होगी।
  • भविष्य में इंडियन ऑयल कारपोरेशन और अडानी ग्रुप अपनी 1-1 प्रतिशत हिस्सेदारी विश्वसनीय संस्थानों को बेचेंगे, इसके बाद उसके पास टर्मिनल में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जायेगी।
  • यह परियोजना 5 मिलियन टन वार्षिक एनएलजी (LNG) प्राप्ति, भंडारण एवं पुनर्गैसीकरण की क्षमता वाली है।
  • निवेश के अतिरिक्त आईओसी (IoC) तथा गेल की इस टर्मिनल में 3 मिलियन टन तथा 1.5 मिलियन टन रीगैसीफिकेशन क्षमता बुक कराने की भी योजना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=150995
http://www.business-standard.com/content/b2b-manufacturing-industry/indian-oil-and-gail-pick-up-stakes-in-adani-group-s-dhamra-lng-terminal-116092200331_1.html
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55260