धीरूभाई अंबानी एयरोस्पेस पार्क

Reliance Infra to construct Dhirubhai Ambani Aerospace Park in Nagpur

प्रश्न-धीरूभाई अंबानी एयरोस्पेस पार्क किस विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थापित होगा?
(a) कोचीन विशेष आर्थिक क्षेत्र
(b) मिहान विशेष आर्थिक क्षेत्र
(c) महिंद्रा सिटी विशेष आर्थिक क्षेत्र
(d) अमरावती विशेष आर्थिक क्षेत्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 जुलाई, 2017 को वाणिज्य मंत्रालय के तहत अधीन एसईजेड बोर्ड ऑफ अप्रूबल द्वारा रिलायंस एरो स्ट्रक्चर के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • धीरूभाई अंबानी एयरोस्पेस पार्क (DAAP) मिहान विशेष आर्थिक क्षेत्र (नागपुर) में स्थापित होगा।
  • अनिल अंबानी के रिलायंस समूह (रिलायंस डिफेन्स) की योजना 6500 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश से इस पार्क को विकसित करने की है।
  • 289 एकड़ से अधिक क्षेत्र में यह पार्क दो चरणों में विकसित किया जाएगा।
  • यह पार्क देश का सबसे बड़ा ग्रीन फील्ड एयरोस्पेस पार्क होगा।
  • आगामी 30 वर्षों में इस पार्क के माध्यम से 2 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है।
  • इस पार्क का निर्माण कार्य इस माह के अंत तक शुरू होने की संभावना है।
  • इसमें उत्पादन वर्ष 2018 की पहली तिमाही में शुरू होने की सम्भावना है।

संबंधित लिंक
http://www.rinfra.com/defence.html
http://www.livemint.com/Companies/3FXgicghtxiiDyJKvy0ALN/Reliance-Infra-to-construct-Dhirubhai-Ambani-Aerospace-Park.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/infrastructure/decks-cleared-for-dhirubhai-ambani-aerospace-park-at-mihan/articleshow/59524962.cms
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/reliance-defence-mihan-aerospace-park/article9758358.ece
http://www.thehindu.com/business/Industry/reliance-group-to-set-up-aerospace-park-in-nagpur/article7591440.ece