नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना

Narmada-Parvati link project

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य ने नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना को स्वीकृति प्रदान की?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) झारखंड
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 दिसंबर, 2017 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक में 7,546 करोड़ रुपये लागत की नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना को स्वीकृति दी गई।
  • मालवा अंचल के लिए नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना, नर्मदा-गंभीर लिंक परियोजना और नर्मदा-कालीसिंध परियोजना के बाद यह चौथी महत्वाकांक्षी परियोजना है।
  • इससे 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
  • बैठक में बताया गया कि नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना निर्मित हो चुकी है।
  • इससे देवास और उज्जैन की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हुआ है।
  • पचास हजार हेक्टेयर सिंचाई क्षमता की नर्मदा-गंभीर लिंक परियोजना का निर्माण कार्य जारी है।
  • नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना का निर्माण चार चरणों में पूरा होगा।
  • प्रत्येक चरण में पचास हजार हेक्टेयर सिंचाई क्षमता निर्मित होगी।
  • इस परियोजना से सीहोर शाजापुर जिले के 369 गांवों के किसान लाभान्वित होंगे।
  • इस परियोजना के लिए इंदिरा सागर जलाशय से 1.08 मिलियन एकड़ फीट जल का उदवहन किया जाएगा।
  • परियोजना में सिंचाई जल का वितरण भूमिगत पाइप लाइनों के माध्यम से किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20171212N21&LocID=1&PDt=12/12/2017