नाइस्मिथ मेमोरियल हॉल ऑफ फेम

naismith memorial basketball hall of fame kobe bryant

प्रश्न- 4 अप्रैल 2020 को किस बास्केटबॉल खिलाड़ी को मरणोपरांत बास्केटबॉल नाइस्मिथ मेमोरियल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया?
(a) कोबी ब्रायंट
(b) पैट्रिक बाउमन
(c) माइकल जॉर्डन
(d) मैजिक जॉनसन
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य

  • 4 अप्रैल 2020 को प्रसिद्ध अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट को मरणोपरांत बास्केटबॉल नाइस्मिथ मेमोरियल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
  • इनके साथ ही बास्केटबॉल से जुड़े आठ अन्य लोगों को भी इसमें शामिल किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि कोबी ब्रायंट का जनवरी 2020 में विमान दुर्घटना के कारण निधन हो गया था।
  • बॉस्केटबॉल की दुनिया में सबसे महानतम खिलाड़ियों में गिने जाने वाले कोबी ब्रायंट वर्ष 1996 से लेकर 2016 तक अमेरिका की मशहूर बास्केटबॉल प्रतियोगिता एनबीए की टीम लॉस एंजेल्स से जुड़े हुए थे।
  • वह वर्ष 2018 के बीजिंग ओलंपिक तथा वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता अमेरिकी बॉस्केटबॉल टीम में शामिल थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nba.com/hall-of-fame-class-of-2020-revealed