नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (CARO) की स्थापना

प्रश्न-भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन की स्थापना किस हवाई अड्डे पर की जाएगी?
(a) लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, वाराणसी
(b) इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, नई दिल्ली
(c) बेगमपेट एयरपोर्ट, हैदराबाद
(d) जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, देहरादून
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण बेगमपेट हवाई अड्डा हैदराबाद में एक आधुनिक नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन स्थापित करेगा।
  • इसकी आधारशिला बेगमपेट में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने 5 जुलाई, 2018 को रखी।
  • यह संगठन हवाई यातायात से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्वदेशी समाधान खोजने की दिशा में कार्य करेगा, जो देश में विमान संचालन की क्षमता और दक्षता में वृद्धि करेगा।
  • नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन वायु नेविगेशन सेवाओं और हवाई अड्डा इंजीनियरिंग अनुसंधान क्षेत्र में भी कार्य करेगा।
  • यह संगठन 4 प्राथमिक क्षेत्रों पर शोध करेगा, जिनमें नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन को एकीकृत करना, एयरस्पेस अनुकूलन, मौजूदा आधारभूत सीमाओं के साथ हवाई अड्डों का विस्तार तथा उड़ान योजना के लिए लागत प्रभावी आधारभूत संरचना का विकास करना सम्मिलित हैं।

लेखक- अश्वनी सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/economy/logistics/civil-aviation-research-centre-to-come-up-in-hyderabad/article24343013.ece
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/aai-to-set-up-civil-aviation-research-organization-at-begumpet-airport-hyderabad/articleshow/64885689.cms
https://www.deccanchronicle.com/videos/foundation-laid-for-aairsquos-civil-aviation-research-organization-in-hyderabad.html
https://www.deccanchronicle.com/videos/foundation-laid-for-aairsquos-civil-aviation-research-organization-in-hyderabad.html