निःशक्तजनों के लिए ‘राहगीरी दिवस’ का आयोजन किया गया

प्रश्न- हाल ही में दिल्ली के कनॉट प्लेस पर राहगीरी दिवस का आयोजन किया गया, राहगीरी दिवस का संबंध निम्न में से किससे है?
(a) धार्मिक भेदभाव को दूर करने हेतु
(b) बेरोजगारी को दूर करने हेतु
(c) निःशक्तजनों हेतु
(d) शहीद जवानों को सम्मान प्रदान करने हेतु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 फरवरी, 2015 को केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय के निःशक्तजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा नई दिल्ली के कनॉट प्लेस पर निःशक्तजनों हेतु ‘राहगीरी दिवस’ का आयोजन किया गया।
  • निःशक्तजनों हेतु अपने प्रकार का यह पहला कार्यक्रम है।
  • ‘राहगीरी दिवस’नागरिकों को अपनी गलियों, सड़कों पर अधिकार रखने, समुदाय से जुड़ने व शहर का मान बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।
  • राहगीरी दिवस के अवसर पर कई सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से निःशक्तजनों ने हिस्सा लिया।
  • राहगीरी दिवस की अवधारणा बोगोटा, कोलंबिया में साप्ताहिक रूप से आयोजित किए जाने वाले ‘सिक्लोविया’(Ciclovia) से प्रेरित है।
  • ध्यातव्य है कि जनगणना 2011 के अनुसार भारत में 2.68 करोड़ व्यक्ति विभिन्न प्रकार की विकलांगता से ग्रस्त हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115115
http://raahgiriday.com/events/