नीति आयोग और इंटेल इंडिया के मध्य समझौता

NITI Aayog & Intel India Sign Statement of Intent to Kick-off Atal Tinkering Lab Initiative for Young Innovators

प्रश्न-हाल ही में नीति आयोग और इंटेल इंडिया ने युवा अन्वेषकों की सुविधा के लिए किस पहल की शुरुआत के लिए आशय-पत्र पर हस्ताक्षर किये?
(a) अटल इनोवेशन मिशन
(b)अटल टिंकरिंग लेबोरेटरीज
(c) अटल स्टैंट अप मिशन
(d)अटल स्टार्ट अप मिशन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 जुलाई, 2016 को नीति आयोग और इंटेल इंडिया ने युवा अन्वेषकों की सुविधा के लिए ‘अटल टिंकरिंग लेबोरेटरीज’ (ATL) पहल की शुरुआत के लिए एक आशय-पत्र पर हस्ताक्षर किये।
  • गौरतलब है कि नीति आयोग ने अपने फ्लैगशिप कार्यक्रम-अटल इनोवेशन मिशन (ATM) के हिस्से के रूप में अटल टिंकरिंग लेबोरेटरीज नामक पहल की शुरुआत की है।
  • अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ऐसा कौशल प्रदान करना और उन्हें उस प्रौद्योगिकी तक पहुंच प्रदान करना है जो उन्हें समाधान प्रस्तुत करने में सक्षम बनाएगा।
  • राज्य में स्थित केंद्रों के रूप में 10 अटल टिंकरिंग लैबों के सृजन और प्रबंधन में इंटेल साथ-साथ नेतृत्व करेगा।
  • इन लैबों का लक्ष्य 500 समुदायों और स्कूलों में 250,000 युवाओं को भविष्य के लिए अभिनव कौशल प्रदान करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=147291