नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra smashes junior world record im javelin throw

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुई IAAF विश्व U20 चैंपियनशिप में किस भारतीय एथलीट ने विश्व रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचा?
(a) अनिल कुमार
(b) सुरेश रैना
(c) नीरज चोपड़ा
(d) अभय सिंह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 जुलाई, 2016 को पोलैंड में संपन्न IAAF विश्व U20 चैंपियनशिप, 2016 की भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में 86.48 मी. भाला फेंक कर भारतीय जूनियर एथलीट नीरज चोपड़ा ने विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • इनसे पूर्व यह रिकॉर्ड लात्विया के जिगिमुड्स सीर्यमस के नाम था जिन्होंने 84.69 मीटर भाला फेंक कर रिकॉर्ड बनाया था।
  • इस जीत से नीरज चोपड़ा विश्व U20 चैंपियनशिप के इतिहास में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने।
  • साथ ही नीरज चोपड़ा किसी भी अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के किसी भी स्तर पर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले प्रथम भारतीय एथलीट भी बन गए।
  • इस प्रतियोगिता का रजत पदक अफ्रीकी एथलीट जोहान ग्रोबलर (80.59 मी.) तथा कांस्य पदक ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (79.65 मी.) ने प्राप्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.iaaf.org/competitions/iaaf-world-u20-championships/iaaf-world-u20-championships-bydgoszcz-2016-5680/medaltable
https://www.iaaf.org/athletes/india/neeraj-chopra-277499
http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/sports/neeraj-chopra-creates-history-to-become-first-indian-world-champion-in-athletics-2289813.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/neeraj-chopra-smashes-junior-world-record-im-javelin-throw-116072400141_1.html