नेदुनूरी कृष्णमूर्ति

प्रश्न- नेदुनूरी कृष्णमूर्ति (Nedunuri Krishnamurthy) कौन थे?
(a) इतिहासकार
(b) कन्नड़ गायक
(c) राजनीतिक व्यक्ति
(d) तमिल अभिनेता
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर, 2014 को 87 वर्षीय कन्नड़ गायक नेदानुरी कृष्णमूर्ति का विशाखापत्तनम में निधन हो गया।
  • वह फेफड़ों में कैंसर रोग से पीड़ित थे।
  • वर्ष 1940 के प्रारंभ में उन्होंने विजयनगरम के महाराजा संगीत कालेज में द्वारम नरसिंगाराव नायडू से कन्नड़ संगीत में प्रशिक्षण (गायन एवं वायलिन) प्राप्त किया था।
  • उन्होंने कन्नड़ गायक श्रीपद पिनाकपाणि (Sripada Pinakapani) के मार्ग-दर्शन में संगीत की अपनी एक नई शैली विकसित की।
    उन्हें कन्नड़ संगीत में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए वर्ष 2014 में संगीत बृहस्पति पुरस्कार, वर्ष 2012 में टैगोर एकेडमी अवार्ड, वर्ष 2001 में स्वर निधि पुरस्कार, इत्यादि से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.nedunuri.com
http://en.wikipedia.org/wiki/Nedunuri_Krishnamurthy