नेपाल द्वारा चीनी कंपनी के साथ जलविद्युत परियोजना रद्द

Nepal cancels power project with China

प्रश्न-हाल ही में नेपाल ने चीन की एक सरकारी कंपनी के साथ 1200 मेगावाट क्षमता की कौन-सी जल विद्युत परियोजना के निर्माण हेतु किए गए समझौते को रद्द कर दिया?
(a) अरुण 111 जल विद्युत परियोजना
(b) करनाली जी विद्युत परियोजना
(c) बूढ़ी गंडक जल विद्युत परियोजना
(d) लंगटांग खोला जल विद्युत परियोजना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 नवंबर, 2017 को नेपाल ने चीन की एक सरकारी कंपनी (Gezhouba water and Power (Group) Co. Ltd.) के साथ 1200 मेगावॉट क्षमता की एक बड़ी जल विद्युत परियोजना रद्द कर दी।
  • संसदीय समिति द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार हुई नेपाल मंत्रिमंडल की बैठक में चीनी कंपनी के साथ समझौता समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
  • ढाई अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली बूढ़ी गंडक जल विद्युत परियोजना हेतु समझौते पर इस वर्ष जून माह में हस्ताक्षर किए गए थे।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ani/nepal-cancels-power-project-with-china-117111300925_1.html
https://timesofindia.indiatimes.com/india/nepal-scraps-hydro-project-with-china-company-indian-co-to-get-it/articleshow/61650423.cms
http://ddinews.gov.in/international/nepal-construct-budhi-gandaki-hydropower-project-own-resources
http://www.scmp.com/news/china/diplomacy-defence/article/2119725/nepal-cancels-hydro-dam-deal-chinese-state-firm