पंडित मदन मोहन मालवीय (मरणोपरांत) तथा श्री अटल बिहारी वाजपेयी को ‘भारत रत्न’

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी वक्तव्य में किसे भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान करने की घोषणा की गई है?
(a) मेजर ध्यानचंद तथा अटल बिहारी वाजपेयी
(b) पंडित मदन मोहन मालवीय तथा अटल बिहारी वाजपेयी
(c) पंडित दीन दयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(d) मेजर ध्यानचंद तथा मिल्खा सिंह
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 24 दिसंबर, 2014 को राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी वक्तव्य में पंडित मदन मोहन मालवीय (मरणोपरांत) और अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान करने की घोषणा की गई।
  • यह घोषणा पंडित मदन मोहन मालवीय की 153वीं जयंती और श्री वाजपेयी के 90वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर किया गया।
  • श्री वाजपेयी 7वें ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री होंगे जिन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा।
  • पंडित मदन मोहन मालवीय मरणोपरांत ‘भारत रत्न’पाने वाले 12वें व्यक्ति होंगे।
  • पंडित मदन मोहन मालवीय‘भारत रत्न पाने वाले 44वें व्यक्ति तथा श्री वाजपेयी‘भारत रत्न’पाने वाले 45वें व्यक्ति होंगे।
  • 25 दिसंबर, 1861 को इलाहाबाद (उ.प्र.) में जन्मे पंडित मदन मोहन मालवीय चार बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे।
  • पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने वर्ष 1916 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना वाराणसी में की।
  • हिंदी के उत्थान में पंडित मालवीय जी की भूमिका महत्वपूर्ण है अतः वर्ष 1910 में इनके प्रयासों से इलाहाबाद में ‘अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन’ की स्थापना हुई।
  • 25 दिसंबर, 1924 को ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में जन्मे श्री वाजपेयी भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वालों में से एक हैं और वर्ष 1969 से 1972 तक इसके अध्यक्ष रहे।
  • श्री वाजपेयी प्रधानमंत्री पद पर अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने।
  • श्री वाजपेयी जी का प्रधानमंत्री के रूप में प्रथम कार्यकाल 16 मई, 1996 से 1 जून, 1996 के बीच मात्र 13 दिनों का, 19 मार्च, 1998 से 13 अक्टूबर, 1999 के बीच 13 माह तथा तीसरा पूर्ण कार्यकाल 13 अक्टूबर, 1999 से 22 मई, 2004 तक रहा।
  • श्री वाजपेयी जनता पार्टी की मोरारजी देसाई सरकार में वर्ष 1977 से 1979 तक विदेश मंत्री रहे।
  • श्री वाजपेयी ने भारतीय विदेश मंत्री के रूप में‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’के उद्घाटन सत्र को पहली बार हिन्दी में संबोधित किया।
  • श्री वाजपेयी की सरकार का 13 मई, 1998 को पोखरण में परमाणु परीक्षण करके भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
  • श्री वाजपेयी राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक कवि भी हैं।
  • ‘मेरी इक्यावन कविताएं’अटल जी का प्रसिद्ध काव्य संग्रह है।
  • श्री वाजपेयी को‘पद्य विभूषण’,‘लोकमान्य तिलक पुरस्कार’और‘श्रेष्ठ सांसद पुरस्कार’से सम्मानित किया जा चुका है।
  • उल्लेखनीय है कि पंडित मदन मोहन मालवीय एवं श्री वाजपेयी से पहले अब तक 43 व्यक्तियों को भारत रत्न दिया जा चुका है।
  • ज्ञातव्य है कि खेल और गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद दिसंबर, 2011 में प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अधिसूचना के जरिए भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के नियमों में बदलाव किए थे।
  • नए नियम के अनुसार, भारत रत्न किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन/सेवा करने वाले व्यक्ति को दिया जा सकता है।
  • इसके पूर्व सरकार भारत रत्न के लिए कला, साहित्य, विज्ञान और लोकसेवा जैसे क्षेत्रों में अमूल्य योगदान करने वाले लोगों के नाम पर ही विचार करती थी।
  • उल्लेखनीय है कि वर्तमान सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी तथा पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस ‘25 दिसंबर’ को ‘सुशासन दिवस’ (Good Governance Day) के रूप में घोषित किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://presidentofindia.nic.in/press-release-detail.htm?1294
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=114024
http://india.wikia.com/wiki/List_of_Bharat_Ratna_recipients
http://hi.bharatdiscovery.org/india/%E0%A4%85%E0%A4%9F%E0%A4%B2_%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80_%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%AA%E0%A5%87%E0%A4%AF%E0%A5%80
http://hi.bharatdiscovery.org/india/%E0%A4%AE%E0%A4%A6%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%A8_%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%AF
http://mha.nic.in/sites/upload_files/mha/files/Recipients-BR.pdf
http://www.bhu.ac.in/hindi/into.html
http://pmindia.gov.in/en/former_pm/shri-atal-bihari-vajpayee
http://en.wikipedia.org/wiki/Bharat_Ratna