पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवं शिक्षण मिशन

प्रश्न-पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवं शिक्षण मिशन के शुभारंभ के संबध में कौन-से तथ्य सही हैं-
1. इसका शुभारंभ मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने किया।
2. इस मिशन का उद्देश्य शिक्षकों के शिक्षण एवं प्रशिक्षण तथा पेशेवर विकास को लक्षित करना है।
3. इस योजना के मद में 800 करोड़ रुपये बारहवीं पंचवर्षीय योजना में रखे गये हैं।
4. पाठ्यक्रम एवं शिक्षा-शास्त्र के लिये 50 उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना मिशन के अंतर्गत की जायेगी।
कूट
(a) 1 और 2 (b) 1, 2, और 3
(c) 3 और 4 (d) 2 और 4
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 25 दिसंबर, 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में शिक्षकों और शिक्षा पर ‘पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवं शिक्षण मिशन’ (Pandit Madan Mohan Malaviya National Mission on Teachers and Teaching) का शुभारंभ किया।
  • इस मिशन का उद्देश्य शिक्षक का प्रशिक्षण, शिक्षक के लिये विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों की कार्य संस्कृति में सुधार के साथ शिक्षक के पेशेवर उत्कृष्टता में वृद्धि तथा शिक्षण व्यवस्था के द्वारा प्रतिभावान छात्रों में आकर्षण उत्पन्न करना है।
  • इस योजना के मद में कुल 900 करोड़ रुपये बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान रखे गये हैं।
  • इस मिशन के अंर्तगत निम्नलिखित घटक होंगे-
    1. शिक्षा के स्कूल (केंद्रीय विश्वविद्यालयों में)- 30
    2. पाठ्यचर्या और शिक्षा-शास्त्र के लिये उत्कृष्टता केंद्र- 50
    3. अध्यापक शिक्षा के लिये अंतर-विश्वविद्यालयी केंद्र- 2
    4. राष्ट्रीय शिक्षा संसाधन केंद्र- 1
    5. अकादमिक नेतृत्व और शिक्षा प्रबंधन केंद्र- 5
    6. अभिनवशीलता, पुरस्कार, अध्यापन संसाधन अनुदान और कार्यशाला एवं संगोष्ठी
    7. पाठ्यचर्या नवीनीकरण और सुधारों के लिये विषयगत नेटवर्क

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mhrd.gov.in/sites/upload_files/mhrd/files/Highlights/PMMNMTT%20Hindi.pdf
http://mhrd.gov.in/brief-pandit-madan-mohan-malviya-national-mission-teachers-and-teaching
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/text-of-pms-remarks-during-the-launch-of-pt-madan-mohan-malviya-national-mission-on-teachers-and-teaching-at-bhu-varanasi/