पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम 2015

प्रश्न-राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2015 में पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किस तिथि को किया?
(a) 15 जनवरी
(b) 17 जनवरी
(c) 19 जनवरी
(d) 21 जनवरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 जनवरी, 2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो की दवा देकर वर्ष 2015 के लिए पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने की मुहिम के अंतर्गत देशभर में 5 वर्ष से कम आयु के लगभग 174 मिलियन बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
  • राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम (National Immunization Programme) पोलियो के खतरनाक वायरस को रोकने के लिए पूरक पोलियो वायरस वैक्सीन देने का एक राष्ट्रव्यापी अभियान है।
  • स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार 13 जनवरी, 2011 के पश्चात अब तक भारत में पोलियो का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है।
  • ज्ञातव्य है कि 27 मार्च, 2014 को डब्ल्यूएचओ (World Health Organisation) भारत को पोलियो से मुक्त देश घोषित कर चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://presidentofindia.nic.in/press-release-detail.htm?1319
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=114744
http://www.searo.who.int/entity/immunization/topics/polio/eradication/sea-polio-free/en/

One thought on “पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम 2015”

Comments are closed.