पाकल दुल पनबिजली परियोजना

प्रश्न-पाकल दुल पनबिजली परियोजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 19 मई, 2018 को इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
(b) इस परियोजना की विद्युत उत्पादन क्षमता 1000 मेगावाट होगी।
(c) यह परियोजना झेलम नदी पर निर्मित की जा रही है।
(d) यह परियोजना पूरी होने पर जम्मू एवं कश्मीर की सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना होगी।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 मई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकल दुल पनबिजली परियोजना (जम्मू एवं कश्मीर) का शिलान्यास किया।
  • इस परियोजना की विद्युत उत्पादन क्षमता 1000 मेगावाट होगी।
  • यह परियोजना पूरी होने पर जम्मू एवं कश्मीर की सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना होगी।
  • आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की मंजूरी के अनुसार इस परियोजना की लागत राशि 8112.12 करोड़ रुपए है।
  • भारत सरकार और जम्मू एवं कश्मीर सरकार द्वारा यह परियोजना समर्पित है।
  • इसके कार्यान्वयन की समय सीमा परियोजना के आरंभ की तिथि से 66 माह है।
  • इसमें डाउनस्ट्रीम परियोजनाओं से 650 एमयू का अतिरिक्त सृजन होगा।
  • यह जम्मू एवं कश्मीर की पहली भंडारण परियोजना है।
  • परियोजनान्तर्गत निर्माण चरण के दौरान प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के माध्यम से लगभग 3000 व्यक्तियों तथा परिचालन चरण के दौरान 500 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।
  • यह परियोजना किश्तवाड़ जिले में ‘चिनाब’ नदी पर निर्मित की जा रही है।
  • इस परियोजना के तहत 4 विद्युत इकाइयां (250×4) मेगावाट स्थापित की जाएंगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179411