पुनीत रंजन

प्रश्न- 16 फरवरी, 2015 को किस भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति को अमेरिका स्थित लेखांकन (Accounting) कंपनी डेलॉइट तोउचे तोहमत्सु लिमिटेड (Deloitte Touche Tohmatsu Limited) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है?
(a) पुनीत रंजन
(b) अंशु जैन
(c) सत्या नडेला
(d) इंदिरा नूयी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 फरवरी, 2015 को भारत में जन्में पुनीत रंजन (Punit Renjen) को अमेरिका स्थित लेखांकन कंपनी डेलॉइट तोउचे तोहमत्सु लिमिटेड (डेलॉइट ग्लोबल) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई।
  • पुनीत रंजन‘बिग-फोर’(Big-Four) आडिट फर्मों में से एक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं।
  • हरियाणा के रोहतक से संबंध रखने वाले पुनीत रंजन 1 जून, 2015 से डेलॉइट ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण करेंगे।
  • डेलॉइट विश्व की चार सबसे बड़ी आडिट फर्मों (अन्य PwC, KPMG और EY) में से एक है।
  • डेलॉइट कंपनी की उपस्थिति भारत सहित विश्व के 150 देशों में है और इसमें लगभग दो लाख से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं।
  • पुनीत रंजन वर्तमान में डेलॉइट समूह के अमेरिकी व्यापार के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं।
  • ये डेलॉइट ग्लोबल के साथ पिछले 27 वर्षों से कार्यरत हैं।
  • पुनीत रंजन वर्तमान में कार्यरत सुश्री बैरी साल्जबर्ग (Barry Salzberb) का स्थान ग्रहण करेंगे।
  • श्री रंजन ने अपनी स्कूली शिक्षा लॉरेंस स्कूल, सनावर हिमाचल प्रदेश से और स्नातक तथा प्रबंधन में मास्टर डिग्री विल्मेट विश्वविद्यालय, अमेरिका से प्राप्त की है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www2.deloitte.com/global/en/pages/about-deloitte/articles/deloitte-global-elects-ceo-punit-renjen.html
http://www2.deloitte.com/global/en/pages/about-deloitte/articles/about-deloitte-leaders-punit-renjen.html