पुस्तक ‘शब्दमानस’

book shabdmanas

प्रश्न – पुस्तक शब्दमानस के लेखक कौन हैं?
(a) ओपी श्रीवास्तव और भारती श्रीवास्तव
(b) विजय सक्सेना और मंजुल भार्गव
(c) नरेंद्र परमार और किरण देसाई
(d) अमीश त्रिपाठी और अनिता देसाई
उत्तर- (a)
संबंधित तथ्य

  • 2 अप्रैल 2020 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संचालक जनसंपर्क ओपी श्रीवास्तव ने पुस्तक शब्दमानस भेंट किया।
  • इस पुस्तक के लेखक ओपी श्रीवास्तव और उनकी पत्नी भारती श्रीवास्तव हैं।
  • इस पुस्तक में रामचरितमानस के सभी 14611 शब्दों के अर्थ और उनसे संबंधित चौपाई, दोहा, सोरठा, श्लोक और छंद एक स्थान पर संकलित हैं।
  • पुस्तक में एक ही शब्द की अनेक संदर्भ में व्याख्या की गई है।
  • लेखक ने मानस के शब्दों को वर्णमाला के क्रम में क्रमबद्ध करके उनके समस्त संदर्भों को एक साथ रखकर तथा विभिन्न अर्थों को लिपिबद्ध कर शब्दमानस की रचना की है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://twitter.com/JansamparkMP/status/1245744569422995456