पूर्वी भारत जलवायु परिवर्तन सम्मेलन

प्रश्न-जून, 2018 में पूर्वी भारत जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) भुवनेश्वर
(b) पटना
(c) रांची
(d) रायपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24-25 जून, 2018 के मध्य पूर्वी भारत जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन पटना, बिहार में किया गया।
  • इस सम्मेलन का शुभारंभ ज्ञान भवन में संयुक्त रूप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया।
  • इसका आयोजन बिहार पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा एशियन विकास अनुसंधान संस्थान और एक्शन ऑन क्लाइमेट के विशेषज्ञ दलों के सहयोग से किया गया।
  • इस सम्मेलन में 6 पूर्वी राज्यों (बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और असम) के मंत्रियों और अधिकारियों ने भागीदारी की।
  • इस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://210.212.23.61/AdminPanel/Files/PressRelease/472.pdf
https://www.business-standard.com/article/news-ians/east-india-climate-change-conclave-begins-in-patna-118062400317_1.html
http://lookline.in/todaynews/east-india-climate-change-conference-begins-in-patna-496943