पेट्रोपोल-बेनापोल एकीकृत चेक पोस्ट

Joint dedication of the Petrapole Integrated Check Post

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए कब पेट्रोपोल-बेनापोल एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया?
(a) 11 जुलाई, 2016
(b)21 जुलाई, 2016
(c) 18 जुलाई, 2016
(d)20 जुलाई, 2016
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जुलाई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडिया कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेट्रोपोल-बेनापोल एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
  • पेट्रोपोल बेनापोल भारत-बांग्लादेश व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण सीमा है।
  • भारत-बांग्लादेश का 50 प्रतिशत से भी ज्यादा व्यापार एवं 15000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार पेट्रोपोल एकीकृत चेक पोस्ट के रास्ते होता है, जो अन्य भारतीय बंदरगाहों तथा सीमा शुल्क स्टेशनों से ज्यादा है।
  • इस चेक पोस्ट से होकर प्रतिवर्ष लगभग 15 लाख व्यक्ति एवं 15000 ट्रक गुजरते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि यह चेक पोस्ट अगरतला (भारत)-अखौरा (बंग्लादेश) सीमा पर स्थित अगरतला एकीकृत चेक पोस्ट के बाद भारत बंग्लादेश सीमा पर दूसरी एकीकृत चेक पोस्ट होगी।
  • यह दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा बंदरगाह होगा।
  • पेट्रोपोल एकीकृत चेक पोस्ट के निर्माण से भारत और बांग्लादेश के बीच आर्थिक तालमेल एवं संबद्धता काफी मजबूत हो जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=147452
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/joint-dedication-of-the-petrapole-integrated-check-post-icp/
http://www.narendramodi.in/pm-modi-at-inauguration-of-india-bangladesh-integrated-check-post-500461
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53163