पेशावर

प्रश्न-पेशावर स्थित आर्मी स्कूल पर किए गए हमले में किस आतंकवादी संगठन का हाथ है?
(a) अल-कायदा संगठन
(b) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान
(c) हरकत शाम अल इस्लामी संगठन
(d) रेड हैंड कमांडो
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 16 दिसंबर, 2014 को पाकिस्तान में पेशावर शहर में स्थित एक आर्मी पब्लिक स्कूल में तालिबानी हमले में लगभग 141 लोग मारे गए जिसमें ज्यादातर बच्चे थे।
  • 16 दिसंबर की सुबह पाकिस्तान के तालिबानी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान समूह के लगभग 6 आतंकियों ने पेशावर में एक सैन्य छावनी के निकट स्थित आर्मी स्कूल में लगभग 141 लोगों को मार दिया।
  • तालिबान के प्रवक्ता द्वारा मीडिया को किए गए एक फोर कॉल में हमले की जिम्मेदारी ली गई।
  • इस हमले का उद्देश्य उन सैकड़ों तालिबानी लड़ाकों की मौत का बदला लेना था जो वजीरिस्तान और खैबर के आस-पास के क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना के एक सैन्य अभियान में मारे गए थे।
  • तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) उग्रवादी समूहों का एक गठबंधन है जिसकी स्थापना वर्ष 2007 में संघ प्रशासित जनजातीय क्षेत्रों और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ लड़ रहे समूहों को एकजुट करके की गई थी।
  • इसे‘पाकिस्तानी तालिबान’भी कहा जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bbc.com/news/live/world-asia-30491113
http://en.wikipedia.org/wiki/2014_Peshawar_school_massacre