पोंग बांध वन्यजीव अभयारण्य

प्रश्न – हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा एक मसौदा अधिसूचना जारी कर पोंग बांध वन्यजीव अभयारण्य की सीमाओं की परिधि से एक किमी. के क्षेत्र को इको-सेंसिटिव जोन घोषित किया गया है। यह अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) कर्नाटक
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • वर्ष 1994 में भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि घोषित किया।
  • पोंग बांध झील को वर्ष 2002 में रामसर साइट घोषित किया गया था।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.tribuneindia.com/news/himachal/will-urge-centre-to-reduce-pong-dam-eco-sensitive-zone-area-cm-574590

https://www.hindustantimes.com/cities/chandigarh-news/govt-to-re-review-the-pong-dam-eco-sensitive-zone-cm-sukhu-101703267891875.html