प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए पेंशन में उर्ध्वमुखी संशोधन को मंजूरी

Col. Rajyavardhan Rathore approves Upward Revision of Pension to Meritorious Sportspersons

प्रश्न-हाल ही में युवा मामले एवं खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए पेंशन में उर्ध्वमुखी संशोधन को मंजूरी प्रदान की गई। इस मंजूरी के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस संशोधन के तहत अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पेंशन को डेढ़ गुना कर दिया गया है।
(b) ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रतिमाह 20,000 रुपये की राशि मिलेगी।
(c) विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रतिमाह 16000 रुपये की राशि मिलेगी।
(d) एशियाई, राष्ट्रमंडल और पैरा एशियन खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रतिमाह 14000 रुपये की राशि प्रदत्त की जाएगी।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2018 को युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए पेंशन में उर्ध्वमुखी संशोधन को मंजूरी प्रदान की गई।
  • संशोधन के तहत अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पेंशन को दोगुना कर दिया गया है।
  • ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को 20,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि संशोधन के तहत ओलंपिक खेलों और पैरा-एशियाई खेलों के पदक विजेताओं के पेंशन की दर ओलंपिक खेलों एवं एशियाई खेलों में पदक विजेताओं के समतुल्य कर दी गई है।
  • विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप (ओलंपिक एवं एशियाई खेल प्रतिस्पर्धा) में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 16000 रुपये और रजत तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को 14000 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • एशियाई, राष्ट्रमंडल और पैरा एशियन खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 14000 रुपये और रजत तथा कांस्य पदक विजेताओं को 12000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।
  • पेंशन की संशोधित दरें 1 अप्रैल, 2018 से प्रभावी होंगी।
  • मौजूदा पेंशन योजना के अनुसार, किसी भी खिलाड़ी को पेंशन हेतु आवेदन करते समय न्यूनतम 30 वर्ष की आयु और खेलों से संन्यास लिया होना आवश्यक है।

संबंधित लिंक…
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1534802