प्रोजेक्ट कुशा

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) हाल ही में भारत द्वारा प्रोजेक्ट कुशा के तहत अपनी पहली वायु रक्षा प्रणाली हेतु लंबी दूरी की सतह से हवा में
मार करने वाली मिसाइल (LR-SAM) पर विकास कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
(ii) प्रोजेक्ट कुशा को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के निर्देशन में मिसाइलों को निर्मित एवं विकसित
किया जा रहा है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) एवं (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

‘प्रोजेक्ट कुशा’

  • अक्टूबर‚ 2023 में प्रोजेक्ट कुशा (Project Kusha) के तहत भारत ने अपनी पहली वायु रक्षा प्रणाली हेतु लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (LR-SAM) का विकास प्रारंभ कर दिया है।
  • ध्यातव्य है कि इस प्रोजेक्ट को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया जा रहा है।
  • यद्यपि भारत का यह वायु रक्षा प्रणाली (Air Defence System) वर्ष 2028-29 तक देश की सीमाओं पर सुसज्जित करने का लक्ष्य रखा गया है।

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-

  • भारत के पास वर्तमान में S-400 वायु रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस सिस्टम) है‚ जो रूस से लिया गया है।
  • इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज‚ इस्राइल के प्रमुख एयरोस्पेस और विमानन निर्माताओं के साथ संयुक्त रूप से विकसित‚ कुशा को मई‚ 2022 में सुरक्षा हेतु कैबिनेट समिति द्वारा सहमति व्यक्त की गई थी।

लेखक-नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://theprint.in/defence/desi-s-400-all-about-project-kusha-indias-very-own-long-range-air-defence-system/1826664/