‘प्रोजेक्ट जिंदगी’

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा के किस जिले में सरकारी स्कूलों में बच्चों को तनाव मुक्त वातावरण प्रदान करने और उनकी लर्निंग डिसेबिलिटी को दूर करने के उद्देश्य से ‘प्रोजेक्ट जिंदगी’ शुरू किया गया है?
(a)  अंबाला
(b)  पानीपत
(c)  गुरुग्राम
(d) रोहतक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 जुलाई, 2018 को गुरुग्राम (हरियाणा) के सरकारी स्कूलों में लघु सचिवालय से ‘प्रोजेक्ट जिंदगी’ का शुभारंभ किया गया।
  • इसका उद्देश्य बच्चों को तनाव मुक्त वातावरण प्रदान करना और बच्चों की लर्निंग डिसेब्लिटी को शुरू में ही चिह्नित कर उसे दूर करने का प्रयास करना है।
  • जिला प्रशासन, गुरुग्राम द्वारा यह प्रोजेक्ट जिले के 15 सरकारी विद्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित किया जाएगा।
  • इस प्रोजेक्ट हेतु चयनित स्कूलों में ‘धनक’ (जिसका अर्थ इन्द्रधनुष होता है) नामक कमरा भी बनाया गया है।
  • प्राजेक्ट जिंदगी के तहत बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी और उनमें व्याप्त तनाव को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
  • इस प्राजेक्ट की अवधारणा है, ‘हम उतना ही तनाव रखें जो हमें सकारात्मक दिशा में लेकर जाए और कार्यक्षमता में वृद्धि करे’।

संबंधित लिंक…
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/gurgaon/the-children-will-know-about-mind-through-project-life/articleshow/64816942.cms
http://hindi.eenaduindia.com/State/North/Haryana/OthersInHaryana/2018/07/02230327/15-Schools-Started-Project-Zindagi-in-gurugram.vpf