प्रोफेसर तपन राय चौधरी

प्रश्न-तपन राय चौधरी जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस क्षेत्र से संबंधित थे?
(a) अभिनय
(b) चित्रकला
(c) इतिहास
(d) भौतिकी
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 26 नवंबर, 2014 को आधुनिक भारत के आर्थिक और सामाजिक इतिहास के प्रतिष्ठित इतिहासकार प्रोफेसर तपन राय चौधरी का इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे।
  • प्रोफेसर चौधरी वर्ष 1973 से वर्ष 1992 के मध्य ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में आधुनिक दक्षिण एशियाई इतिहास के रीडर थे।
  • इन्हें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा 1993 में ‘डॉक्टर ऑफ लेटर्स’ तथा वर्ष 2007 में भारत सरकार द्वारा साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।
  • इनके द्वारा लिखित कुछ प्रमुख पुस्तकें:-
  • बंगाल अंडर अकबर एंड जहांगीर : एन इंट्रोडक्टरी स्टडी इन सोशल हिस्ट्री (1969) ।
  • जेन कंपनी इन कोरोमंडल (1962) ।
  • यूरोप रिकन्सीडर्डः परसेप्सन ऑफ द वेस्ट इन नाइनटीन्थ सेंचुरी बंगाल (1988)।
  • द वर्ल्ड इन अवर टाइम (2012)।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=112194
http://www.thehindu.com/news/international/world/historian-raychaudhuri-passes-away/article6640696.ece
http://en.wikipedia.org/wiki/Tapan_Raychaudhuri