फतह-II रॉकेट प्रणाली का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 15 मई‚ 2024 को पाकिस्तान द्वारा फतह-II रॉकेट प्रणाली का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया गया।
(ii) फतह-II पाकिस्तान द्वारा विकसित एक निर्देशित मल्टी-लांच रॉकेट सिस्टम (MLRS) है।
(iii) फतह-II रॉकेट प्रणाली 400 किलोमीटर तक की दूरी पर उच्च परिशुद्धता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii) तथा (iii)
(b) (i), (ii)
(c) (i), (iii)
(d) (ii), (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/pakistan-conducts-successful-training-launch-of-fatah-ii-rocket-system/articleshow/110149183.cms?from=mdr

https://indianexpress.com/article/pakistan/pakistan-training-launch-fatah-ii-rocket-system-9333586/