फिंगर प्रिंट ब्यूरो के निदेशकों के 19वें अखिल भारतीय सम्मेलन, 2018

प्रश्न-21-22 जून, 2018 के मध्य ‘फिंगर प्रिंट ब्यूरो के निदेशक मंडल के 19 वें अखिल भारतीय सम्मेलन, 2018’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) लखनऊ
(b) हैदराबाद
(c) बंगलुरू
(d) जयपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21-22 जून, 2018 के मध्य ‘फिंगर प्रिंट ब्यूरो के निदेशक मंडल के 19वें अखिल भारतीय सम्मेलन’ (19th All India Conference of Directors of Finger Print Bureaux), 2018 का आयोजन हैदराबाद में किया गया।
  • केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फिंगर प्रिंट साक्ष्य को जांचकर्ताओं एवं न्यायकर्ताओं द्वारा भरोसेमंद माना जाता है क्योंकि यह एक फुलप्रूफ और प्रभावी फोरेंसिक माध्यम है।
  • इस अवसर पर उन्होंने दो पुस्तकों का विमोचन किया जिनके नाम हैं। ‘फिंगर प्रिंट उपकरण का सार-संग्रह’ एवं यह ‘पहचान में उत्कृष्टता का पुरस्कार’।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180136
http://www.tendersinfo.com/business_news_details/435520284?desc=India-:-19th-All-India-Conference-of-Directors-of-Finger-Print-Bureaux-concludes-in-Hyderabad