फिलिस्तीन को एक अलग राज्य (देश) के रूप में मान्यता

प्रश्न – 22 मई‚ 2024 को तीन देशों द्वारा फिलिस्तीन को एक अलग राज्य (देश) के रूप में मान्यता प्रदान करने के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 22 मई‚ 2024 को नॉर्वे‚ आयरलैंड और स्पेन ने फिलिस्तीन को एक अलग राज्य (देश) के रूप में मान्यता देने की घोषणा की।
(2) यह मान्यता आधिकारिक रूप से 28 मई‚ 2024 से प्रभावी होगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/international/norway-to-officially-recognise-palestinian-state-israel-recalls-ambassador/article68202927.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/world/middle-east/historic-day-norway-spain-formally-recognize-palestinian-state-ireland-to-follow-suit/articleshow/110499279.cms

https://economictimes.indiatimes.com/news/international/world-news/ireland-and-spain-recognized-a-palestinian-state-shortly-after-norway-announces-its-recognition/articleshow/110326529.cms?from=mdr