फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक-क्रूज मिसाइल प्रदत्त

प्रश्न – अप्रैल‚ 2024 में भारत द्वारा फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सौंपने के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 19 अप्रैल‚ 2024 को भारत ने जनवरी‚ 2022 में हस्ताक्षरित 375 मिलियन डॉलर के सौदे के तहत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल फिलीपींस को सौंपा।
(2) भारतीय वायुसेना ने फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल की डिलीवरी सी-17 ग्लोबमास्टर विमान के माध्यम से की।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/news/india/india-brahmos-supersonic-cruise-missiles-philippines-brahmos-export-brahmos-aerospace-china-11713516329650.html

https://www.thehindu.com/news/national/india-delivers-first-batch-of-brahmos-to-philippines/article68084161.ece

https://indianexpress.com/article/india/amid-south-china-sea-tension-india-delivers-brahmos-to-philippines-9280401/