फोर्ब्सः सबसे मूल्यवान एथलीटों की सूची

Virat Kohli

प्रश्न-हाल ही में अमेरिका की चर्चित पत्रिका फोर्ब्स द्वारा जारी सबसे मूल्यवान एथलीटों की सूची में विराट कोहली सातवें स्थान पर रहे, इस सूची में पहले स्थान पर कौन था?
(a) लियोनेल मेसी
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) रोजर फेडरर
(d) उसैन बोल्ट
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 अक्टूबर, 2017 को अमेरिका की चर्चित पत्रिका फोर्ब्स द्वारा द फोर्ब्स फैब 40: द वर्ल्ड मोस्ट वैल्युएबल ब्रान्ड, 2017 नामक सूची में सबसे मूल्यवान एथलीटों की श्रेणी जारी की गई।
  • इस श्रेणी में 14.5 मिलियन डॉलर मूल्य के साथ भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली 7वें पायदान पर हैं, जबकि अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी 13.5 मिलियन डॉलर मूल्य के साथ 9वें स्थान पर हैं।
  • स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर 37.2 मिलियन मूल्य के साथ इस श्रेणी में पहले स्थान पर हैं।
  • अमेरिका के बॉस्केटबाल खिलाड़ी लीबॉर्न जेम्स श्रेणी में दूसरे तथा जमैका के तेज धावक उसैन बोल्ट तीसरे स्थान पर हैं।
  • पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में जारी सबसे मूल्यवान एथलीटों की सूची में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को 5वां स्थान प्राप्त हुआ था।

संबंधित लिंक
https://www.forbes.com/sites/mikeozanian/2017/10/24/the-forbes-fab-40-the-worlds-most-valuable-sports-brands-2017/#3694ce563b84
https://www.forbes.com/pictures/59e62ee431358e542c03d5be/9-lionel-messi/#780db7df7c80
http://www.espncricinfo.com/india/content/story/1124779.html