फोर्ब्स ग्लोबल-2000 सूची

प्रश्न- अभी हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी की गयी फोर्ब्स ग्लोबल-2000 सूची में सूचीबद्ध भारतीय कंपनियों की संख्या कितनी है-
(a)51
(b)52
(c)53
(d)56
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 मई, 2015 को फोर्ब्स द्वारा विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली एवं लिस्टेड कंपनियों की वर्ष 2015 की सूची ग्लोबल-2000 नाम से जारी की गई।
  • इस सूची की शीर्ष 100 कंपनियों में 39 अमेरिका की हैं।
  • ग्लोबल-2000 सूची में इस वर्ष शीर्ष चार स्थानों पर चीन की कंपनियां हैं।चीन का सरकारी बैंक ‘आईसीबीसी’ (ICBC) लगातार तीसरे वर्ष प्रथम स्थान पर रहा जबकि ‘चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक’ (China Construction Bank) दूसरे और ‘एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना’ (Agriculture Bank of China) तीसरे स्थान पर हैं।
  • चौथे स्थान पर चीन की कंपनी बैंक ऑफ चायना (Bank of China) तथा पांचवें स्थान पर अमेरिका की कंपनी बर्कशायर हॅथवे (Berkshire Hathaway) रही।
  • वर्ष 2015 की ग्लोबल-2000 सूची में शीर्ष 10 में से 5 कंपनियां चीन की और शेष 5 कंपनियां अमेरिका की हैं।
  • ग्लोबल-2000 सूची में शामिल 56 भारतीय कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 42.9 बिलियन डॉलर के बाजार मूल्य और 71.7 बिलियन डॉलर की बिक्री के साथ 142वें स्थान पर है।
  • इस सूची में शामिल भारत की शीर्ष कंपनियों में दूसरे स्थान पर भारतीय स्टेट बैंक है जो 33 बिलियन डॉलर के बाजार मूल्य और 40.8 बिलियन डॉलर की बिक्री के साथ 152वें स्थान पर है।
  • इस सूची में शामिल भारत की कुछ प्रमुख कंपनियां हैं-ऑयल एंड नेचुरल गैस (183वीं रैंक), टाटा मोटर्स (263वीं रैंक), आईसीआईसीआई बैंक (283वीं रैंक), एचडीएफसी बैंक (376वीं रैंक), एनटीपीसी (431वीं रैंक), एचडीएफसी (485वीं रैंक), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (485वीं रैंक), कोल इंडिया (490वीं रैंक), भारती एयरटेल (506वीं रैंक), लार्सन एंड टुर्बो (515वीं रैंक), एक्सिस बैंक (558वीं रैंक), इन्फोसिस (672वीं रैंक), भारत पेट्रोलियम (757वीं रैंक), विप्रो (811वीं रैंक), महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (814वीं रैंक), बैंक ऑफ बड़ौदा (832वीं रैंक), आईटीसी (839वीं रैंक)।
  • इस वर्ष इस सूची में 56 अग्रणी भारतीय कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया है।
  • सूची में 579 अमेरिकी कंपनियों के सूचीबद्ध किया गया है, अमेरिका इन कंपनियों के साथ सूचीबद्धता में प्रथम स्थान पर है।
  • चीन प्रथम बार 232 कंपनियों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहा।
  • जापान का 218 कंपनियों के साथ इस सूची में तीसरा स्थान है।
  • वर्ष 2015 की इस सूची में 61 देशों की कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया है जबकि वर्ष 2003 की प्रथम सूची में 46 देशों की कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया था।
  • ध्यातव्य है कि फोर्ब्स ग्लोबल-2000 सूची वर्ष 2003 से प्रतिवर्ष जारी की जा रही है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.forbes.com/sites/liyanchen/2015/05/06/the-worlds-largest-companies/
http://www.forbes.com/global2000/list/
http://abpnews.abplive.in/business/2015/05/07/article579653.ece/India-home-to-56-of-the-worlds-2000-powerful-companies-Forbes
http://www.livehindustan.com/news/international/article1-India-home-to-56-of-the-world-2000-most-powerful-companies-Forbes-479349.html