फ्रांस-भारत लोन समझौता

France commits 200 million Euros for India's COVID-19 response

प्रश्न-हाल ही में हस्ताक्षरित फ्रांस-भारत समझौते की ऋण राशि है-
(a) 200 मिलियन यूरो
(b) 100 मिलियन यूरो
(c) 75 मिलियन यूरोह
(d) 125 मिलियन यूरो
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 जून, 2020 को फ्रांस और भारत के मध्य एक ऋण समझौता हस्ताक्षरित हुआ, जिसके तहत भारत को 200 मिलियन यूरो का रियायती ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • यह राशि COVID-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थिति में कमजोर वर्ग को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में मददगार साबित होगी।
  • यह ऋण समझौता हाल ही में घोषित ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ पर केंद्रित है, जिसके बाद से सामाजिक सुरक्षा के लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है।
  • AFD और अन्य बहुपक्षीय व द्विपक्षीय विकास बैंकों द्वारा समर्थित इस ऋण समझौता योजना का विश्व बैंक एक शीर्ष वित्त प्रदाता है।
  • AFD एक फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.businessinsider.in/india/news/france-commits-200-million-euros-for-indias-covid-19-response/articleshow/76452347.cms
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/finance/france-commits-200-million-euros-for-indias-covid-response/articleshow/76445176.cms