बसोहली चित्रकारी

प्रश्न – 31 मार्च‚ 2023 को जम्मू-कश्मीर में किस जिले की विश्व प्रसिद्ध बसोहली चित्रकारी को भौगालिक संकेत (जीआई टैग) प्राप्त हुआ है?
(a) रामबन (b) कठुआ
(c) किश्तवाड़ (d) शोपियां
उत्तर – (b)

  • नाबार्ड द्वारा जम्मू क्षेत्र के नौ उत्पादों के लिए जीआई टैग देने की प्रक्रिया दिसंबर‚ 2020 में हस्तशिल्प और हथकरघा विभाग के विचार-विमर्श और सहयोग से शुरू की गई थी।
  • जीआई पंजीकरण के इतिहास में यह पहली बार है जब जम्मू क्षेत्र को हस्तशिल्प के लिए जीआई टैग मिला है।
  • संग्राम पाल (1635-1673 ई.) और उसके बाद कृपाल पाल (1678-1693 ई.) के शासनकाल में बसोहली चित्रकारी का असली विकास हुआ।
  • 31 मार्च‚ 2023 को 33 उत्पादों को जीआई टैग प्रदान किया गया।
  • इन 33 उत्पादों में बनारसी पान‚ बनारसी लंगड़ा आम‚ रामनगर भांटा (सफेल गोल बैंगन) और आदमचीनी चावल (बनारस)‚ अलीगढ़ ताला‚ नगीना का काष्ठ शिल्प‚ प्रतापगढ़ का आंवला‚ हाथरस की हींग इत्यादि शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newsonair.com/2023/04/03/basohli-painting-from-jammu-gets-gi-tag/