बांग्लादेश के शीर्ष न्यायालय द्वारा न्यायाधीशों पर महाभियोग चलाने का संसद का अधिकार रद्द

Bangladesh can’t impeach Supreme Court judges

प्रश्न-हाल ही में बांग्लादेश के उच्चतम न्यायालय ने न्यायाधीशों पर महाभियोग चलाने के संसद के अधिकार को रद्द कर दिया।बांग्लादेश के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं-
(a) महबूब आलम
(b) सुरेंद्र कुमार सिन्हा
(c) अली अहमद
(d) बख्तियार चौधरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई, 2017 को बांग्लादेश के उच्चतम न्यायालय ने अपने एक ऐतिहासिक फैसले में शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों पर महाभियोग चलाने के लिए संसद को अधिकार प्रदान करने वाले संविधान संशोधन को अमान्य घोषित किया।
  • बांग्लादेश उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सात सदस्यीय पीठ ने यह यह फैसला सर्वसम्मति से किया।
  • उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में संविधान के 16वें संशोधन को अवैध घोषित करने वाले उच्च न्यायालय के पूर्व के आदेश को बरकरार रखा।
  • बांग्लादेश के अटार्नी जनरल महबूब आलम ने कहा कि इस फैसले से संप्रभु संसद की शक्तियां कम होंगी।

संबंधित लिंक
http://www.deccanchronicle.com/world/neighbours/040717/bangladesh-cant-impeach-supreme-court-judges.html
http://indianexpress.com/article/world/bangladesh-supreme-court-scraps-parliamentary-authority-to-impeach-judges-4733268/
http://www.instain.in/?p=1472381
http://navbharattimes.indiatimes.com/world/asian-countries/sc-will-not-run-impeachment-on-judges-in-bangladesh/articleshow/59429596.cms
http://bhasha.ptinews.com/news/1609197_bhasha