बागान

Cabinet approves MoU with Myanmar for the Conservation of Earthquake-Damaged Pagodas at Bagan

प्रश्न-बागान किस देश में स्थित महत्वपूर्ण धार्मिक एवं पर्यटन स्थल है?
(a) भूटान
(b) म्यांमार
(c) थाइलैंड
(d) वियतनाम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा म्यांमार में भूकंप से क्षतिग्रस्त हुए बागान स्थित पैगोडा के अनुरक्षण हेतु भारत और म्यांमार के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान गई।
  • इस समझौता ज्ञापन पर 6-7 सितंबर, 2017 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की म्यांमार यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए।
  • इस परियोजना के कार्यान्वयन से म्यांमार के साथ भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध और सुदृढ़ होंगे।
  • उल्लेखनीय है कि बागान (म्यांमार) यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल है।
  • बागान धार्मिक महत्व के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण स्थल है।
  • म्यांमार को ‘स्वर्णिम पैगोडा का देश’ कहा जाता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66828
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170357
https://wol.jw.org/en/wol/d/r1/lp-e/102001887