बिस्माह मारुफ

प्रश्न – 25 अप्रैल‚ 2024 को पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर बिस्माह मारुफ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में संन्यास लेने की घोषणा की। बिस्माह मारुफ के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) बिस्माह मारुफ का अंतरराष्ट्रीय कॅरियर वर्ष 2006 से 2024 तक रहा।
(b) उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में 136 एकदिवसीय और 140 टी-20 मैच खेले।
(c) वह एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय दोनों प्रारूपों में पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।
(d) मारुफ ने दिसंबर‚ 2006 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में पदार्पण किया था।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/cricketers/bismah-maroof-260229

https://www.thehindu.com/sport/cricket/bismah-maroof-announces-surprise-retirement-from-international-cricket/article68105277.ece

https://sportstar.thehindu.com/cricket/womens-cricket/bismah-maroof-retirement-international-cricket-pakistan-woman-cricketer-career-stats-records-asian-games-t20-world-cup/