बेस्ट परफॉर्मिंग सोशल सेक्टर मिनिस्ट्री स्कॉच अवॉर्ड

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार के किस मंत्रालय को उसकी उपलब्धियों एवं पहलों के लिए ‘बेस्ट परफॉर्मिंग सोशल सेक्टर मिनिस्ट्री’ स्कॉच अवॉर्ड मिला?
(a) विद्युत मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) महिला एवं बाल विकास
(d) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2018 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को उसकी उपलब्धियों और पहलों के लिए ‘बेस्ट परफॉर्मिंग सोशल सेक्टर मिनिस्ट्री’ स्कॉच (SKOCH) अवॉर्ड मिला।
  • महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मंत्रालय की तरफ से यह अवॉर्ड प्राप्त किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने अपने मंत्रालय की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए छह माह के मातृत्व अवकाश, कार्यस्थल पर यौन शोषण कानून, शी बॉक्स, वन स्टॉप सेंटर्स सर्वव्यापी महिला हेल्पलाइन (181), पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण जैसी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।
  • उन्होंने यह भी बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आग्रह पर हाल ही में गृह मंत्रालय ने महिला संबंधी मुद्दों पर एक विशेष विभाग का गठन किया।
  • इसके साथ ही बताया कि हाल ही में चंडीगढ़ में सखी सुरक्षा उन्नत डीएनए फोरेंसिक प्रयोगशाला की आधारशिला रखी गई है और गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, और फोरेंसिक प्रयोगशालाएं बनाई जाएगी।
  • उन्होंने बताया कि अब सभी थानों और अस्पतालों को बलात्कार मामलों के लिए विशेष फोरेंसिक किट उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • इनके लिए निर्भया फंड से राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72861
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180125