बोबली जॉर्ज वर्गीज

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें-
(a) वर्ष 1966 से 1969 के मध्य बीजी वर्गीज तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सूचना सलाहकार थे।
(b) इन्हें वर्ष 1975 में रमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
(c) वर्ष 1969 से 1975 के मध्य वे टाइम्स ऑफ इंडिया के संपादक थे।
निम्न में से कौन-सा कूट सही हैः-
(a) केवल, (a) तथा (c)
(b) केवल (b) तथा (c)
(c) केवल (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2014 को 88 वर्षीय बोबली जॉर्ज वर्गीज (बीजी वर्गीज) का निधन हो गया।
  • बीजी वर्गीज का जन्म 21 जून 1927 को हुआ था।
  • इन्होंने पत्रकारिता में अपने कॅरियर की शुरूआत टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार के रूप में की थी।
  • इसके पश्चात वे वर्ष (1969-1975) में हिंदुस्तान टाइम्स एवं वर्ष 1982-1986 तक इंडियन एक्सप्रेस के संपादक रहे।
  • वर्ष 1966 से 1969 तक वर्गीज तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सूचना सलाहकार थे।
  • बीजी वर्गीज कारगिल समीक्षा समिति के सदस्य एवं कारगिल समीक्षा समिति की रिपोर्ट के सह-लेखक भी थे।
  • इन्हें वर्ष 1975 में रमन मैगसेसे पुरस्कार, वर्ष 2005 में असोम के शंकरदेव पुरस्कार तथा वर्ष 2013 में उपेंद्र नाथ ब्रह्मा मानवता के सैनिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
    संबंधित लिंक भी देखें…
    http://www.bgverghese.com/about.htm
    http://www.thehindu.com/news/national/veteran-journalist-bg-verghese-dies-at-88/article6739695.ece