भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी)-हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के मध्य समझौता

प्रश्न -मई‚ 2024 में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के मध्य हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. 10 मई‚ 2024 को भारतीय तटरक्षक बल और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के मध्य समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  2. इस समझौते का उद्देश्य जहाजों के निर्माण हेतु भारत के सार्वजनिक एवं निजी शिपयार्डों हेतु स्वदेशी समुद्री वर्गीकृत एल्युमीनियम को तैयार करना एवं आपूर्ति करना है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल (1) (b) केवल (2)
    (c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (c)
    संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2020212 https://indiancoastguard.gov.in/WriteReadData/Tender/202405100613197884030Hindalco.pdf