भारतीय पुल प्रबंधन प्रणाली लांच

Indian Bridge Management System

प्रश्न-4 अक्टूबर, 2016 को केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और नौवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहां ‘भारतीय पुल प्रबंधन प्रणाली’ (IBMS) लांच किया?
(a) नागपुर
(b) मुंबई
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 4 अक्टूबर, 2016 को केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग और नौवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में भारतीय पुल प्रबंधन प्रणाली (IBMS) की शुरूआत की।
  • आईबीएमएस का उद्देश्य देश में सभी पुलों की सूची तैयार करना और उन पुलों का विस्तृत ब्योरा देना है ताकि पुलों की समय पर मरम्मत की जा सके और नया पुल बनाया जा सके।
  • आईबीएमएस विश्व का सबसे बड़ा मंच है। जिसमें 1 लाख 50 हजार से अधिक पुलों का डाटाबेस रखा जा सके।
  • अब तक 1 लाख 15 हजार पुलों की सूची बनाई गई है।
  • इनमें 85 हजार पुलिया और शेष पुल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55475
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151406
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/infrastructure/indian-bridge-management-system-a-major-step-towards-safety-nitin-gadkari/articleshow/54679438.cms