भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I) ने एक रुपये के मूल्यवर्ग में करेंसी नोटों के मुद्रण करने की घोषणा की

प्रश्न- एक रुपये के करेंसी नोटों पर किसका हस्ताक्षर किया जाता है?
(a) वित्त सचिव, भारत सरकार
(b) रिजर्व बैंक के गवर्नर
(c) रिजर्व बैंक के उप गवर्नर
(d) वित्तमंत्री
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 फरवरी, 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I) ने घोषणा की कि एक रुपये के करेंसी नोटों का प्रचलन जल्द ही शुरू किया जाएगा।
  • ये करेंसी नोट सिक्का निर्माण अधिनियम, 2011 में किए गए उपबंधों के अनुसार वैध मुद्रा हैं।
  • एक रुपये के करेंसी नोटों को भारत सरकार द्वारा मुद्रित किया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि भारत सरकार ने वर्ष 1994 में एक रुपये के नोटों का मुद्रण बंद कर दिया था।
  • गौरतलब है कि 2 रुपये से उच्च मूल्य वर्ग के नोटों को रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रित किया जाता है जबकि एक रुपये के करेंसी नोटों को भारत सरकार द्वारा मुद्रित किया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि एक रुपये के करेंसी नोटों पर वित्त सचिव (Finance Secretary), भारत सरकार के हस्ताक्षर होते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.rbi.org.in/scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=33248
http://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/RBI-to-bring-back-Re-1-note-printed-by-govt/articleshow/46238818.cms