भारत और अफगानिस्तान के मध्य दूसरा वायु मार्ग

Second India-Afghan air cargo route launched

प्रश्न-हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के मध्य दूसरे मालवाहक वायु मार्ग का शुभारंभ किया गया। यह वायु मार्ग किन दो शहरों के बीच शुरू किया गया है?
(a) काबुल और बंगलुरू के बीच
(b) काबुल और मुंबई के बीच
(c) काबुल और नई दिल्ली के बीच
(d) काबुल और कोलकाता के बीच
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 दिसंबर, 2017 को काबुल स्थित हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरे मालवाहक वायु मार्ग का अधिकारिक शुभारंभ किया गया।
  • इस वायुमार्ग के माध्यम से अफगानिस्तान से ताजे फल एवं मेवे और औषधि बनाने वाली जड़ी बूटियों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
  • इससे पूर्व दोनों देशों के बीच पहला मालवाहक हवाई मार्ग (काबुल और नई दिल्ली के बीच) जून, 2017 में शुरू हुआ था।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/second-india-afghan-air-cargo-route-launched-5001827/
http://www.hindustantimes.com/world-news/india-afghanistan-launch-second-air-corridor-linking-kabul-and-mumbai/story-LF2ABpIZOomPf3VvzqxezN.html