भारत और जार्जिया के मध्य समझौता

Cabinet approves Air Services Agreement between India and Georgia

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और जार्जिया के मध्य किस समझौता पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) पर्यटन
(b) कृषि
(c) कर अपवंचन
(d) वायु सेवा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और जार्जिया के मध्य वायु सेवा समझौते (ASA) पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की गयी।
  • दोनों देशों के मध्य हुआ यह समझौता इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) के नवीनतम सांचे (Template) पर आधारित है।
  • इस समझौते का उद्देश्य नागरिक उड्डयन क्षेत्र में विकास के दृष्टिगत दोनों देशों के मध्य हवाई संपर्क में सुधार करना है।
  • ध्यातव्य है कि वर्तमान में भारत और जार्जिया के मध्य कोई हवाई संपर्क समझौता नहीं है।
  • हवाई संपर्क समझौता दो देशों के मध्य हवाई परिचालन हेतु बुनियादी कानूनी ढांचा होता है।
  • इस हवाई सेवा समझौते की निम्न विशेषताएं हैं-
    (1) दोनों देश एक या एक से अधिक विमानन कंपनी को नामित कर सकते हैं।
    (2) इस समझौते से भारतीय विमानन कंपनियों अब भारत के किसी भी शहर से जार्जिया के किसी भी शहर के लिए उड़ान सेवा शुरू कर सकती है।
    (3) जार्जिया की विमानन कंपनियां भारत के छह शहरों नई दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और गोवा हेतु सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ कर सकती हैं।
    (4) इसके अतिरिक्त दोनों पक्षों द्वारा नामित विमानन कंपनियां मार्ग की सुविधा के लिए किसी मध्यवर्ती और बाहरी शहर के लिए भी अपनी सेवाएं प्रदान कर सकती हैं।
    (5) किसी भी देश की नामित विमानन कंपनी को अपनी हवाई सेवाओं की बिक्री एवं प्रोत्साहन हेतु दूसरे देश में कार्यालय स्थापित करने का अधिकार होगा।
    (6) प्रत्येक पक्ष की नामित विमानन कंपनी अपने या दूसरे पक्ष की नामित विमानन कंपनियों अथवा तीसरे पक्ष के साथ सहकारी विपणन व्यवस्था कर सकती है।
    (7) इससे न केवल सीधी संपर्क सुविधा मिलेगी अपितु तीसरे देश के साथ भी हवाई संपर्क स्थापित होगा।
  • इस समझौते से दोनों देशों के मध्य सामान्य व्यापार, निवेश, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा और नागरिक उड्डयन क्षेत्र में विकास के साथ सामंजस्य बिठाने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60354
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160549