भारत और बांग्लादेश में समझौता

India, Bangladesh to establish new waterways using the Brahmaputra

प्रश्न-वर्तमान में वर्ष 1972 से भारत और बांग्लादेश के बीच कितने अन्तरदेशीय जलमार्ग परिचालन में हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 8
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 जुलाई, 2017 को केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी राज्यमंत्री मनसुख लाल मांडविया के अनुसार भारत सरकार और बांग्लादेश की सरकार ने ब्रह्मपुत्र नदी के उपयोग से दोनों देशों के बीच जलमार्गों की स्थापना हेतु समझौते पर हस्ताक्षर है।
  • भारत की प्राथमिकता में पूर्वोत्तर क्षेत्र में जल कनेक्टिविटी सहित मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी शामिल है।
  • भारत ने पूर्व में 16 जलमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है जिनमें अधिकांशतः परियोजनाओं में बांग्लादेश शामिल है।
  • इन जलमार्गों से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों तथा पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बीच यात्रियों और सामानों के आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।
  • आगामी 1 वर्ष के भीतर नए जलमार्ग में परिचालन शुरू होगा।
  • भारत और बंाग्लादेश के बीच 2990 किमी. भूमि सीमा और 1116 किमी. नदी की सीमा साझा है।
  • इसके अलावा दोनों देशों ने ब्रह्मपुत्र सहित 54 आम नदियों की भी साझेदारी की है।
  • वर्तमान में वर्ष 1972 से भारत और बांग्लादेश के बीच 4 अंतरदेशीय जलमार्ग परिचालन में हैं। जो निम्न हैं- कोलकाता-पांडु (दक्षिणी असम में) वाया बांग्लादेश, कोलकाता-करीमगंज (दक्षिणी असम में) वाया बांग्लादेश, राजशाही (बांग्लादेश में)-धुलियन (दक्षिणी असम में) और करीमगंज-पांडु-करीमगंज वाया बांग्लादेश।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ians/india-bangladesh-to-establish-new-waterways-using-the-brahmaputra-minister-117072200799_1.html
https://www.northeasttoday.in/india-bangladesh-to-establish-new-waterways-using-brahmaputra/
http://www.newsbharati.com/Encyc/2017/7/24/India-Bangladesh-waterway