भारत की पहली वाणिज्यिक एमसीयू चिप लांच

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) मई‚ 2024 में माइंडग्रोव ने भारत की पहली वाणिज्यिक एमसीयू (माइक्रोकंट्रोलर यूनिट) चिप का अनावरण किया है।
(ii) MCU चिप के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स‚ ऑटोमोटिव और IoT उपकरणों सहित उद्योगों में अनुप्रयोगों की एक विस्तृत शृंखला को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) एवं (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • माइंडग्रोव की पहल स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने और आयातित सेमीकंडक्टर घटकों पर निर्भरता कम करने के भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है
  • MCU चिप के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स‚ आटोमोटिव और IoT उपकरणों सहित उद्योगों में अनुप्रयोगों की एक विस्तृत शृंखला को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/tech/technology/semiconductor-company-mindgrove-launches-indias-first-commercial-mcu-chip/articleshow/109862909.cms?from=mdr