भारत ने अमरीका के धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की भारत की धार्मिक स्थिति संबंधी रिपोर्ट को खारिज किया

प्रश्न-ग्राहम स्टेंस निम्नलिखित में किससे संबंधित थे?
(a)अमरीका का एक चित्रकार
(b)ओडिशा का ईसाई मिशनरी
(c)ब्रिटिश विदेश मंत्री
(d)अमरीकी कांग्रेस का सदस्य
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • बृहस्पतिवार, 30 अप्रैल, 2015 को जारी की गयी यूएस कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (यू.एस.सी.आई.आर.एफ.) की वार्षिक रिपोर्ट में भारत को द्वितीय श्रेणी के देशों की सूची में पुनः रखने का फैसला किया है।
  • अमरीका के इस अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की रिपोर्ट में भारत की धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति को चिंताजनक बताया गया है।
  • भारत द्वारा इस रिपोर्ट को स्पष्ट रूप से खारिज करते हुए यह कहा गया है कि यह रिपोर्ट बहुत सीमित समझ के आधार पर तैयार की गयी है।
  • भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने, इस रिपोर्ट के संबंध में पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए, कहा है कि इस रिपोर्ट में, भारत की धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति के लिए, निकाले गये निष्कर्मों का कारण, भारत और उसके संविधान तथा समाज के बारे में सीमित समझ होना है।
  • यू.एस.सी.आई.आर.एफ. की इस रिपोर्ट में भारत में 1984 में सिख दंगों, 2002 के गुजरात दंगों एवं ओडिशा में ईसाई मिशनरी ग्राहम स्टेंश की हत्या का भी उल्लेख है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mea.gov.in/media-briefings.htm?dtl/25156/Official_Spokespersons_response_to_a_question_on_a_report_by_USCIRF
http://www.uscirf.gov/news-room/press-releases/uscirf-issues-its-2015-annual-report
http://www.uscirf.gov/sites/default/files/India%202015.pdf
http://www.thehindu.com/news/national/govt-rejects-us-panels-report-on-religious-freedom/article7159762.ece