भारत ने मानव शृंखला द्वारा दुनिया में सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण किया

प्रश्न-भारत ने मानव शृंखला का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज बनाकर किस देश का रिकॉर्ड तोड़ा?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • 7 दिसंबर, 2014 के दिन 43,830 प्रतिभागियों ने मानव शृंखला द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण किया जिससे पाकिस्तान द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड टूट गया। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
  • ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’- 7 दिसंबर के दिन ‘मेरा देश मेरा ध्वज’ (My Flag My India) अभियान के माध्यम से ‘रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3230’ तथा ‘न्यूज 7 तमिल’ द्वारा इसे आयोजित किया गया था।
  • इससे पूर्व पाकिस्तान ने मानव शृंखला द्वारा पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण किया था परंतु उस ध्वज की लंबाई एवं चौड़ाई भारतीय मानव शृंखला ध्वज से कम थी।
  • भारतीय मानव शृंखला राष्ट्रीय ध्वज नंदनम, चेन्नई में बनाया गया।
  • इसका उद्देश्य वर्तमान पीढ़ी और युवाओं में देश-भक्ति और राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देना था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.guinnessworldrecords.com/world-records/largest-human-national-flag
http://rotary3230.in/14-15/view_events.php?events_id=1772