भारत-पापुआ न्यू गिनी के मध्य समझौता

प्रश्न – जुलाई‚ 2023 में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और पापुआ न्यू गिनी के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच किस संबंध में एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है?
(a) डिजिटल प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण हेतु
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं के विनियम हेतु
(c) इंडिया स्टैक साझा करने हेतु
(d) पापुआ न्यू गिनी में बी.एस.एन.एल. की शाखा स्थापित करने हेतु
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि – इंडिया स्टैक का दृष्टिकोण किसी एक देश तक सीमित नहीं है‚ इसे किसी भी विकसित या उभरते हुए राष्ट्र पर लागू किया जा सकता है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1943839