भारत-स्पेन संयुक्‍त आर्थिक आयोग का 12वां सत्र, 2023

प्रश्न – भारत-स्पेन संयुक्‍त आर्थिक आयोग के 12 वें सत्र, 2023 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. इसका आयोजन 13 अप्रैल, 2023 को नई दिल्‍ली में किया गया।
2. इस आयोग की स्थापना वर्ष 1982 में हुई थी।
उपर्युक्‍त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • विगत 50 वर्षों के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश में उल्‍लेखनीय वृद्धि हुई।
  • दोनों पक्ष नवीकरणीय ऊर्जा, नौवहन, पत्तन, पर्यटन, अवसंरचना, खाद्य प्रसंस्करण, दवा व चिकित्‍सा उपकरण, प्रौद्योगिकी नवाचार और रक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग के लिए भी सहमत हुए।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1916673